मुस्लिम बच्चों ने गणेश भक्तों में किया जल वितरण

मुंब्रा। शहर में हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा और एकता अखंडता को कायम रखने के उद्देश्य से उत्तर भारतीय महासंघ द्वारा जल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गयामहासंघ के अध्यक्ष करीम खान के नेतृत्व में कल्याण फाटा स्थित तालाब और खर्डी गांव रोड स्थित सड़क के किनारे ठेला लगाकर मुस्लिम बच्चों ने गणेश भक्तों को पानी की बोतले वितरित कर रहे थे। पानी की उन बोतलों को गणेश भक्तों ने बड़े ही स्नेह और प्रेम के साथ स्वीकार किया। ज्ञात हो कि मौके-मौके पर इस तरह का कार्यकम करना चाहिए जिससे हिन्दू-मुस्लिम भाईचारा बना रहे।