मुंब्रा। गत सप्ताह कोल्हापुर में आये सैलाब पीडितों के लिए रिलीफ लेकर गए उत्तर भारतीय महासंघ के अध्यक्ष करीम खान को गांव के सरपंच ने उन्हें शॉल पहनाकर उनका सत्कार किया। कोल्हापुर के गांव चिरंजी के सरपंच ने करीम खान को बताया कि अभी तक इस गांव की किसी ने भी सुध नहीं ली है और ना ही किसी तरह की मदद भेजी हैकरीम खान द्वारा पहली बार मदद मिलने पर सरपंच ने भावुक होकर महासंध के अध्यक्ष करीम खान को शॉल भेंटकर उनका सत्कार किया। करीम खान ने बताया कि गांव चिरंजी कोल्हापुर का एक ऐसा गांव है जो कोल्हापुर से काफी दूर है और सुनसान इलाके में है। हमारी टीम को जब उस गांव का नाम मालूम हुआ तो हम वहां पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें वहां पहुंचने में काफी दिक्कत हुई लेकिन हम वहां पहुंचे और लोगों के दुःखों को बाटने की भी कोशिश की।
कोल्हापुर में करीम खान का सत्कार