मुंब्रा। विधानसभा का चुनाव लड़ रहे स्थानीय विधायक जितेन्द्र आव्हाड तीसरी बार चुनाव जीतने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपना रहे है। अब एक वक्त का खाना खिलाकर मुसलमानों का वोट लेने की कोशिश कर रहे है। इस तरह का बयान एमआईएम नेता कमर खान ने एक मुलाकात के दौरान दिया है। कमर खान का वक्तव्य है कि अपने आपको विकास पुरूष कहलाने वाले विकासहिन विधायक जितेन्द्र आव्हाड द्वारा चली गई मक्कारी वाली हर चाल बुरी तरह फ्लॉप हो गई है। एमआईएम उम्मीदवार गुंजन शेख को खरीदने के बाद उन्हें लगा कि उन्होंने पूरी तरह मैदान मार लिया है। गुंजन को खरीदने का पेतरा पुरी तरह फेल हो गया है क्योंकि उनके सामने आम आदमी पार्टी का एक ईमानदार और साफ सुथरी छवी और शहर की फिक्त करने वाला उम्मीदवार जितेन्द्र आव्हाड को बुरी तरह टक्कर दे रहा है। विधायकजी का हर पैतरा पुरी तरह फेल होने के बाद अब उन्होंने मुसलमानों के वोट की कीमत एक वक्त का खाना तय किया है। जितेन्द्र आव्हाड शहर में जहां-जहां नुक्कड सभाएं ले रहे है, वहां-वहां सभा शुरू होने से पहले खाना पहुंच जाता है। जब सभा में पब्लिक नहीं आती तो विधायकजी के मीर सादिक-मीर जाफर नुमा कार्यकर्ता लोगों को फोन पर संपर्क कर उन्हें खाने का लालच देकर अपनी सभा में बुलाते है।
आव्हाड अब एक वक्त का खाना खिलाकर लेंगे मुसलमानों के वोट : कमर खान