ठाणे: कैश बाऊचर ऑफर के लालच में एक महिला को १० हजार रूपए पाने के चक्कर में ९० हजार रूपए गंवाने पड़े। सायबर अपराधियों ने महिला के क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाइन खरीदी करते हुए महिला के साथ धोखाधड़ी की है। जिसको लेकर कासारवडवली पुलिस थाने में गुनाह दाखिल किया गया है। घोडबंदर रोड पर ब्रह्मांड परिसर में रहनेवाली एक ४४ वर्षीय महिला को एक बैंक से क्रेडिट कार्ड के संदर्भ में फोन आया था। इसके बाद महिला को कोरिया बैंक ने कार्ड भी भेजा। इसके बाद ममता नामक महिला ने फोन करके कहा कि मैं बैंक की कर्मचारी हूं। तुम्हारे पहले वाले क्रेडिट कार्ड की मर्यादा ९० हजार रूपए हैं। इसमें ५० हजार रूपए की वृद्धि की जा रही है।
कैश बाऊचर के चक्कर में महिला ने गवाए 90 हजार रूपए